Jamshedpur : राजेंद्र विद्यालय, घुटिया के प्रांगण में शुक्रवार को पाँच दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

इस समर कैंप में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग, वॉल पेंटिंग, क्विज़, ज़ुम्बा डांस और योगा जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती ठाकुर ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा, “पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का समग्र विकास जरूरी है। उनके हुनर को अगर सही मार्गदर्शन और मंच मिले, तो वही भविष्य की सफलता का आधार बनता है।”

समारोह के अंत में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बच्चों की उत्साही भागीदारी को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने एल.के.जी. से आठवीं कक्षा तक नामांकन प्रक्रिया जारी रखने की घोषणा की है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।