Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत राजदोहा गांव में शुक्रवार देर शाम स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने शिकार जाहेरा की नव निर्मित घेराबंदी का विधिवत उद्घाटन किया। 20 बाय 20 फीट के इस चारदीवारी संरचना का निर्माण वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद परिसर में वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही, जिन्होंने पारंपरिक तरीके से आयोजन में भाग लेते हुए अपनी आस्था को सम्मान देने के लिए विधायक का आभार जताया।

“संस्कृति और प्रकृति दोनों की रक्षा जरूरी” – संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कहा, “जाहेरगाड़ आदिवासी समाज की आस्था का केंद्र है। इसकी घेराबंदी से न केवल इसकी गरिमा बनी रहेगी, बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का भी माध्यम बनेगा।” उन्होंने आगे कहा, “हमें धार्मिक स्थलों की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ अपनी संस्कृति और प्रकृति से जुड़ी रहें।”

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकार जाहेरा की घेराबंदी की मांग कई वर्षों से लंबित थी, जिसे अब जाकर पूरा किया गया है। इससे धार्मिक अनुष्ठानों में व्यवधान नहीं आएगा और इसकी पवित्रता बनी रहेगी। ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार की सक्रिय पहल और प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रवती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, बापी नमाता, विद्यासागर दास सहित पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
