Tiranga Yatra : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का बयान – “आंख दिखाओगे तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा”

Rajasthan, : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने अब चुप रहने की नीति छोड़ दी है और हर हमले का जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।



दीया कुमारी ने कहा, “जिस तरह पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, उसके जवाब में हमने उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमने देखा कि इन्होंने लगातार हम पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वे सभी असफल रहे।”



उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई हमें आंख दिखाएगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।”



यह बयान ऐसे समय आया है जब सीमा पार से आतंकवाद को लेकर देश में चिंता बनी हुई है और हालिया घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से राष्ट्रीय विमर्श को तेज कर दिया है। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment