Modi speech : प्रधानमंत्री के संबोधन पर मौलाना खालिद रशीद का बयान: “आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते”

Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर इस्लामी विद्वान और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह बयान न सिर्फ देशवासियों बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी एक मजबूत संदेश है।



मौलाना ने कहा, “प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। यह बात पहले भी कही जाती रही है, लेकिन आज के माहौल में इस दोहराव की जरूरत थी।”



उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाने की जानकारी को भी अहम बताया। मौलाना ने कहा, “यह भी प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। सेना की कार्रवाई में कई आतंकवादियों को ढेर किया गया है, जो देश की सुरक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है।” प्रधानमंत्री के इस रुख को समर्थन देते हुए मौलाना ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना समय की मांग है।

Leave a Comment