PublicProtest : पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ आजसू पार्टी का हस्ताक्षर अभियान जारी, सरदार शैलेन्द्र सिंह और कन्हैया सिंह ने उठाई आवाज

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का सातवां दिन आज जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक पर संपन्न हुआ। इस अभियान का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह आंदोलन केवल जन समर्थन जुटाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे जनजागरण और जनप्रतिनिधित्व के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।



इस मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर खुलकर अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “पुलिस का काम जनता की सुरक्षा है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस अब अवैध वसूली का पर्याय बन चुकी है। वाहन चालक अगर सभी वैध दस्तावेज और हेलमेट लेकर भी चलें, तब भी पैसे की मांग की जाती है। यह रवैया अस्वीकार्य है।”



उन्होंने आगे कहा, “आजसू पार्टी ने जो शांतिपूर्ण हस्ताक्षर अभियान की पहल की है, वह प्रशंसनीय है। अन्य पार्टियों की तरह केवल हंगामा नहीं कर रही, बल्कि जनमत को स्वर दे रही है। मैं इस आंदोलन का समर्थन करता हूँ और आवश्यकता पड़ने पर इसमें शामिल भी रहूंगा।”



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा, “हमने हमेशा जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी है। ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर की जा रही मनमानी, अपमानजनक व्यवहार और धन उगाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेकिंग पॉइंट पर किस अधिकारी की तैनाती होनी चाहिए, यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए।”



उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से एकत्र जनमत को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और जब तक प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, यह अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह भाटिया, अरुप मल्लिक, चंद्रेश्वर पांडेय, अजय सिंह बब्बू, शैलेंद्र सिन्हा, संतोष सिंह, आनंदी ओझा, संगीता कुमारी, सुधीर सिंह, मुद्रीका सिंह, स्वरूप मल्लिक, ललित सिंह, मुना कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment