जमशेदपुर, 11 मई — छत्तीसगढ़ी तेली साहू समाज, गोलमुरी क्षेत्र द्वारा शनिवार को सी.पी. स्कूल सभागार में माता कर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर पूर्व की पूर्व विधायक पूर्णिमा साहू एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से माता कर्मा एवं माता राजिम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।


इस अवसर पर समाज के सोनारी, साकची, जुगसलाई और गोलमुरी क्षेत्र के महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समाज के एकता, शिक्षा और संस्कृति संरक्षण पर बल देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
सरलता और संस्कृति ही छत्तीसगढ़ी समाज की पहचान — पूर्णिमा साहू
मुख्य अतिथि पूर्णिमा साहू ने कहा,
> “छत्तीसगढ़ी समाज अपने सहज स्वभाव और मीठी बोली के लिए जाना जाता है। हमें अपनी परंपराओं को संजोकर समाज को संगठित रखना होगा।”
उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से ही होगा समाज सशक्त — दिनेश कुमार
विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा,
> “समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान देना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्हें अच्छे संस्कार देना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और भक्ति प्रसाद बना आकर्षण
समारोह में समाज के बच्चों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया। समापन के बाद श्रद्धालुओं को माता कर्मा का प्रसाद—खिचड़ी, आम की चटनी, सब्जी और खीर—भोजन स्वरूप परोसा गया।
उपस्थित रहे समाज के प्रमुख चेहरे
कार्यक्रम में केंद्रीय समिति के महामंत्री रामनरेश साहू, महिला अध्यक्षा जया साहू, गोलमुरी की महिला अध्यक्षा रेखा साहू, डॉ. जे.के. देवांगन, प्रतिमा देवांगन, कलाकार स्नेहा देवांगन, हेमा साहू, नरोत्तम दास मानिकपुरी, सुकृत दास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नीतू साहू और गिरधारी साहू ने किया जबकि अध्यक्षता खेमलाल साहू ने की। आयोजन को सफल बनाने में सत्येंद्र साहू, दिनेश साहू, धर्मेंद्र साहू, हेमलता साहू, राखी साहू, रत्ना साहू सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों का विशेष योगदान रहा।

