मुन्ना खान की मौत पर आजसू पार्टी ने उठाए सवाल, दोषी टाटा समूह या थाना प्रभारी? — अप्पू तिवारी का बड़ा बयान





जमशेदपुर, 11 मई — बर्मा माइंस स्थित एक खाली क्वार्टर में अवैध रूप से ईंट चोरी के दौरान हुई बड़ी दुर्घटना में मुन्ना खान की मौत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मामले में आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टाटा कंपनी और स्थानीय थाना प्रभारी को कठघरे में खड़ा किया है।



अप्पू तिवारी ने कहा कि वह कई दिनों से उक्त स्थान पर चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर सवाल उठा रहे थे, लेकिन न ही टाटा समूह के सक्षम पदाधिकारी और न ही स्थानीय थानाध्यक्ष ने इस पर कोई गंभीरता दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी उन्होंने चेतावनी दी थी कि यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है — और वही हुआ।

तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी मोहम्मद हिदायत नामक व्यक्ति इसी स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो चुका है। अब मुन्ना खान की मौत और उनकी पत्नी सहित कई अन्य लोगों के घायल होने की घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



थाना प्रभारी पर लीपापोती का आरोप

प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। बार-बार चेतावनी के बावजूद यदि ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो यह पूछना लाजिमी है कि इस अवैध कार्य को किसने खुली छूट दी थी? क्या यह सब किसी के इशारे पर हो रहा है?

जवाब दे टाटा कंपनी: कौन अधिकारी हैं जिम्मेदार?

तिवारी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि टाटा कंपनी के किस अधिकारी की लापरवाही या सहमति से इस तरह की गतिविधियां हो रही थीं, इसका जवाब अब कंपनी को देना होगा। उन्होंने मांग की कि घटना के सभी जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज हो और कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि बर्मा माइंस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं और जो लोग इन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है। आजसू पार्टी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग करेगी।

Leave a Comment