जमशेदपुर, 11 मई — जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जमशेदपुर जिला एवं महानगर इकाई की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन विस्तार और सामाजिक योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा ताकि जनसरोकार के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके। साथ ही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं जैसे “मैय्या सम्मान योजना”, वृद्धा पेंशन, और विधवा पेंशन में आ रही समस्याओं पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
उपाध्याय ने कहा कि “मैय्या सम्मान योजना” के तहत कई महिलाओं को शुरुआती किस्तें मिलने के बाद लाभ मिलना बंद हो गया है। इसके अलावा, बहुत सी पात्र महिलाओं को वृद्धा और विधवा पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है।

इन सभी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त (DC) महोदय को ज्ञापन सौंपने और संबंधित विभागों से संपर्क कर समाधान की मांग करने का फैसला लिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता:
बंटी उपाध्याय (प्रदेश महासचिव)
गुंजन कौर (प्रदेश महासचिव)
पूनम कौर (प्रदेश सचिव)
सतीश सिंह (जिला अध्यक्ष)
रवि चौरसिया (नगर अध्यक्ष)
तथा जिला एवं नगर इकाई के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण

पार्टी नेतृत्व ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जनसमस्याओं को लेकर ज़मीनी स्तर पर संघर्ष तेज़ किया जाएगा और जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलवाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
