साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है महाराणा प्रताप का जीवन – सुधांशु ओझा

Jamshedpur: वीरता और आत्मबल की मिसाल महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने महाराणा प्रताप चौक (मरीन ड्राइव गोलचक्कर) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘महाराणा प्रताप अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से माहौल को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।



कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने किया। उन्होंने कहा,

> “महाराणा प्रताप का जीवन साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के लिए पूर्ण समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार न कर स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जंगलों में जीवन बिताया, यह उनके अडिग राष्ट्र प्रेम का परिचायक है। आज जब भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर चला रही है, तब महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेना आवश्यक है।”




भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन आदर्शों को स्मरण करते हुए राष्ट्र रक्षा एवं एकता का संकल्प भी लिया। मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, बबुआ सिंह, मंत्री पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, बजरंगी पांडेय, अमित सिंह, उज्ज्वल सिंह, अनूप सिंह, मनोज सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment