“अब आर-पार की लड़ाई जरूरी” – ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले का तीखा बयान

जमशेदपुर, 8 मई 2025: ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में जहां भारतीय सेना की वीरता की सराहना हो रही है, वहीं झारखंड भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने इसे आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक मोर्चा बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “अब बहुत हो चुका। यह धर्म युद्ध है और आतंक को जन्म देने तथा पालने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाना अब ज़रूरी हो गया है।”

काले ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति अडिग प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह कोई सामान्य सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि सख्त संदेश है कि भारत आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। “यह ऑपरेशन भारत के अद्वितीय सैन्य शौर्य और रणनीतिक दृढ़ता का परिचायक है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके सशक्त नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है। “मोदी जी का नेतृत्व न केवल आंतरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की छवि को मज़बूत कर रहा है।”

काले ने दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक की सराहना की जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों ने आतंकवाद के खिलाफ सेना और सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह भारत की लोकतांत्रिक परिपक्वता और राष्ट्रीय एकता का परिचायक है। अंत में उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे सेना और सरकार के साथ एकजुट रहें, सजग नागरिक की भूमिका निभाएं और देश की सुरक्षा एवं अखंडता को सर्वोपरि रखें।

Leave a Comment