धर्म पूछ कर मारे थे  हम घर में घुसकर मारे हैं पहलगाम हमले पर भाजयुमो नेता नीतीश कुशवाहा का तीखा बयान


जमशेदपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना भारत की संप्रभुता, सामर्थ्य और सुरक्षा नीति की नई परिभाषा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश अब किसी भी आतंकवादी चुनौती का माकूल जवाब देने में सक्षम है।



नीतीश कुशवाहा ने कहा, “पहले हमारे लोगों से धर्म पूछ कर उन्हें मारा जाता था, लेकिन अब हमारी सेना घर में घुसकर आतंकियों को मार गिरा रही है। यह ‘नए भारत’ की ताकत है। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने साबित कर दिया है कि अब हम सिर्फ सहते नहीं, मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना के साहस, समर्पण और रणनीतिक क्षमता पर देश को गर्व है। यह कार्रवाई केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और आत्मबल की प्रतीक है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वीर सैनिकों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए धन्यवाद देता हूं।”

शहीदों को श्रद्धांजलि
नीतीश कुशवाहा ने पहलगाम हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अब यह भरोसा है कि भारत अपने शत्रुओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानता है।



Leave a Comment

[democracy id="1"]