ऑपरेशन सिंदूर पर गुंजन यादव ने पीएम मोदी और सेना के पराक्रम को किया सलाम, कहा – आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट



जमशेदपुर।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कड़ी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में सराहना हो रही है। इसी क्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की वीरता की खुलकर प्रशंसा की है। उन्होंने इस सैन्य अभियान को भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का जीता-जागता प्रमाण बताया।



गुंजन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व और सेना की रणनीतिक क्षमता ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ना केवल पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के लिए न्याय है, बल्कि यह वैश्विक मंच पर भारत की नई सैन्य ताकत और निर्णायक सोच का प्रदर्शन भी है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार इस ऑपरेशन को मंजूरी दी और सेना ने सटीक निशाना साधा, वह हर भारतीय के गर्व का विषय है। भारतीय सेना का यह पराक्रम शहीदों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।

गुंजन यादव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी वह नेता हैं जो जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।




Leave a Comment

[democracy id="1"]