सिंदूर का बदला लिया भारतीय सेना ने, हमें गर्व है हमारे वीर जवानों पर: बन्ना गुप्ता

[the_ad id="14382"]

जमशेदपुर : झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर वीर जवानों को सलाम किया है। उन्होंने इस अभियान को पहलगाम हमले का करारा जवाब बताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने न सिर्फ देश की बहनों के सिंदूर की रक्षा की है, बल्कि पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि भारत की संप्रभुता और सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बन्ना गुप्ता ने कहा, भारत की सेना ने जो साहसिक कार्य किया है, वह गर्व का विषय है। पहलगाम हमले में हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को मार गिराकर सेना ने उन्हें उनके अंजाम तक पहुँचाया। यह सिर्फ जवाब नहीं, एक दृढ़ प्रतिज्ञा का प्रतीक है।

उन्होंने झारखंड के नागरिकों से अपील की कि इस समय देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए हर बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। देश के वीर सैनिकों के लिए प्रार्थना करें और उनके साहस को सलाम करें।

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]