झामुमो की जिला संयोजक मंडली की बैठक संपन्न, 9 मई को सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन की घोषणा

[the_ad id="14382"]

जमशेदपुर, 7 मई 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला संयोजक मंडली की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन, कदमा उलियान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमुख श्री बाघराय मार्डी ने की, जबकि संचालन सुनील कुमार महतो ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। प्रमुख प्रस्ताव के अनुसार, 9 मई 2025 को सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में 10,000 लोगों के साथ विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर पार्टी का झंडा पांच प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा:

  1. साकची गोलचक्कर (बिरसा मुंडा चौक)
  2. कीनन स्टेडियम रोड, बागे जमशेदपुर चौक
  3. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक
  4. मरीन ड्राइव चौक
  5. जुबली पार्क गोलचक्कर

बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और झामुमो संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के भगिना कपूर बागी के निधन पर दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि से हुई।

बैठक में केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद चेयरमैन बारी मुर्मू, आदित्य प्रधान, मनोज यादव, पिंटू दत्ता, महावीर मुर्मू, चंद्रावती महतो, मनोहर हुसैन, खोगेन महतो, कमलजीत कौर गिल सहित बड़ी संख्या में नेता, महिला नेत्रियां और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्टी ने स्पष्ट किया कि सरना धर्म कोड की मांग को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा और आने वाले समय में जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा।

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]