विधायक मंगल कालिंदी ने आमझोर शिव मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, ग्रामीणों के लिए की विकास योजनाओं की घोषणा

[the_ad id="14382"]

जमशेदपुर : पहाड़पुर पंचायत के आमझोर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित शिव पूजा महोत्सव में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने भाग लिया और भोक्ता पूजा में शामिल होकर भगवान शिव के चरणों में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

विधायक ने बताया कि आमझोर गांव के ग्रामीणों की मांग पर शिव मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है, जिसे अगले वर्ष की शिव पूजा तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बोड़ाम-पटमदा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं प्रगति पर हैं। इनमें 228 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना, बोड़ाम में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य, और किसानों के खेतों तक सिंचाई पानी पहुंचाने की योजनाएं शामिल हैं।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर विकास कार्य को झारखंड सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में, प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।

इस अवसर पर मेला समिति के मनींद्र नाथ सिंह, मुखिया अजब सिंह सरदार, हंसराज सिंह, नीलकंठ सिंह, मंगल सिंह, विधायक प्रतिनिधि मानिक चंद्र महतो, सचिव छुटू लाल हांसदा, कोषाध्यक्ष काजल सिंह, विनय मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]