दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में 25 हजार की लूट, पिस्तौल लहराते हुए फरार हुए तीनों अपराधी, पुलिस एक घंटे बाद पहुंची

जमशेदपुर/पोटका : जिले के पोटका थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। हाता के समीप सुमोना फिलिंग स्टेशन स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे तीन अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने पहले पंप पर रुके, फिर मौका मिलते ही पिस्तौल निकालकर दो महिला सेल्समैन से ₹25,000 लूट लिए और फरार हो गए।



जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने ₹300 का पेट्रोल भरवाया और ₹500 का नोट दिया। सेल्समैन ने ₹200 वापस किए ही थे कि उनमें से एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर महिला कर्मियों—दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार—को धमकाया और कैश काउंटर से ₹25,000 लूट लिए। लूट के बाद तीनों अपराधी हाता की ओर फरार हो गए।



हैरत की बात यह रही कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस एक घंटे देर से घटनास्थल पर पहुंची, जबकि जिस क्षेत्र में यह वारदात हुई, वहां पीसीआर वाहन आमतौर पर गश्त पर रहता है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश और दहशत है। उनका कहना है कि अगर समय पर पुलिस मौके पर पहुंचती या गश्त पर रहती, तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था।



फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं स्थानीय लोग पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment