जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का जमशेदपुर में गर्मजोशी से स्वागत, शहीद ठाकुर जी पाठक की स्मृति को किया नमन



जमशेदपुर। जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का आज झारखंड के जमशेदपुर में भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी नेशनल विंग के सदस्य प्रह्लाद पाठक, झारखंड सलूट तिरंगा के रवि शंकर तिवारी एवं चंद्र पाठक समेत समाजसेवियों की टीम द्वारा किया गया।

जनता पार्टी, जिसे आपातकाल के दौर में जयप्रकाश नारायण, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेताओं ने खड़ा किया था, लंबे समय तक निष्क्रिय रहने के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी के नेतृत्व में फिर से सक्रिय होती नजर आ रही है। नवनीत जी द्वारा सभी राज्यों में संगठन को पुनर्जीवित किया जा रहा है।



कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चतुर्वेदी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा आवंटित स्थल पर पहुँचे, जहाँ शहीद ठाकुर जी पाठक की मूर्ति स्थापित की जानी है। उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया और मूर्ति स्थापना की तैयारियों की निगरानी की। इस दौरान उन्होंने ठाकुर जी पाठक, जो कि जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे थे, को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी की राष्ट्रीय इकाई के अध्यक्ष सूर्य पाठक और राष्ट्रीय सचिव चंद्र प्रकाश पाठक से फोन पर बातचीत हुई, जिसमें पुलगांव अटैक से जुड़े मामलों में पीड़ितों की सहायता के लिए जनता पार्टी की ओर से हर संभव मदद करने पर चर्चा की गई।

यह दौरा न सिर्फ पार्टी के संगठनात्मक पुनर्जीवन का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनता पार्टी अब सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए तत्पर है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत, आनंद बिहारी दुबे ने लड्डू खिलाकर किया सम्मानित
मानगो क्षेत्र में जनसेवा को लेकर मिली सराहना, पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया प्रेरणास्रोत