जमशेदपुर। बांग्ला नव वर्ष 1432 के पावन अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिलनी प्रेक्षागृह में ‘मिलन सह सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह बंगीय उत्सव समिति एवं बंग बंधु के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में बंगाली समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



.
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती अपर्णा गृहा के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या की रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक बांग्ला नृत्य एवं गीतों ने बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों ने परंपराओं से सराबोर इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर समाजसेवा, सांस्कृतिक योगदान एवं संगठनात्मक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से अमिताभ बख्शी, मिलानी क्लब के महासचिव राजू दत्ता, कृष्णेंदु चटर्जी, सामंत कुमार (अमल संघ), विश्वनाथ राय, सुकुमार राय, बापी पात्र, अनूप गांगुली, श्रीमती अंजलि बोस और श्रीमती शांति घोष शामिल रहे। इनके योगदान को समाज के लोगों ने खुले मन से सराहा।
समारोह का मुख्य उद्देश्य बंगाली संस्कृति, कला और परंपराओं को जीवित रखते हुए समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना था। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि आधुनिकता के इस दौर में भी अपनी सांस्कृतिक पहचान को सम्मानपूर्वक संजोया जा सकता है।