जमशेदपुर। शहर में ट्रैफिक पुलिस की कथित मनमानी और आम नागरिकों के उत्पीड़न के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का छठा चरण रविवार, 4 मई को बारीडीह चौक पर आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व राजेश चौधरी एवं चंदन सिंह ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और हस्ताक्षर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया।
“वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जेब गरम कर रहे हैं” — कन्हैया सिंह



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर में वाहन जांच, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के नाम पर ट्रैफिक पुलिस आम जनता को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा, “यहां की स्थिति ऐसी है कि लगता है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस भयादोहन में संलिप्त हैं, और जबरन वसूली का एक हिस्सा उन्हें भी जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मजदूरों का शहर है और गरीब मजदूरों को कागजात जांच के बहाने बेवजह रोका और डराया जाता है, जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आजसू पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी।
“सरकार तक पहुंचाएंगे जनता की आवाज”
कन्हैया सिंह ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान जल्द ही डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र के रूप में भेजा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
“जब तक बदलाव नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा” — संजय मालाकार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार ने कहा कि “हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक ट्रैफिक पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाती। जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।”
उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता:
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय सिंह (बबु), चन्द्रशेखर पांडे, मृत्युंजय सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, मंगल टुडू, देवाशीष चौधरी, प्रवीन प्रसाद, ललित सिंह, मुन्ना भाई, सुधीर सिंह, पर्वत किस्कू, अमित टोप्पो, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी, संजय साव, राहुल प्रसाद, आशीष, अमरेंद्र भारती, कर्ण सिंह, कुंदन सिंह, सरोज कुमार और नंदन मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।