पटमदा (बोड़ाम)। बोड़ाम प्रखंड के गेरूआ गांव में रविवार को वार्षिक चड़क शिव मेला की शुरुआत विशेष धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुई। इस अवसर पर शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। विधायक ने हवन पूजन कर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
गौरतलब है कि यह शिव मंदिर वर्षों पुराना है और ग्रामीणों की लंबे समय से इसकी मरम्मत एवं पुर्ननिर्माण की मांग थी। ग्रामीणों की भावना का सम्मान करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने अपने निजी खर्च से मंदिर का पुर्ननिर्माण कराया, जिसका विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वार्षिक चड़क मेला के पहले दिन आयोजित किया गया।
भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा गांव
पूजा समिति के गोकुल बाउरी ने जानकारी दी कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे गांव का माहौल भक्तिमय रहा और मंदिर परिसर में धार्मिक गीतों और मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दी।
कार्यक्रम में गोकुल बाउरी, महेंद्र तिवारी, अर्जुन बेरा, मान सिंह, भूषण कर्मकार, उत्तम बाउरी, कार्तिक बाउरी, रवि सिंह, बाबलु हांसदा और गणेश बाउरी समेत कई ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।


