जमशेदपुर। जिले में NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारण और परीक्षा संचालन की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया।



जिला प्रशासन द्वारा कुल पांच शैक्षणिक संस्थानों में आठ परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा और निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उपायुक्त ने केंद्र प्रभारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर ज़ोर
श्री मित्तल ने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो सके।