बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रह, पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया उद्घाटन
औद्योगिक क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों की मिसाल बना रक्तदान शिविर





गम्हरिया। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से कुल 102 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। यह शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया था।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया शिविर का उद्घाटन



शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,
“रक्तदान महादान है। यह ऐसा पुण्य कार्य है जिससे कई ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है। रक्त के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित होना चाहिए।”

कर्मचारियों ने दिखाया सामाजिक जिम्मेदारी का भाव

रक्तदान शिविर में बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विवेक बंसल ने बताया कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में हमेशा अग्रणी रही है।
उन्होंने कहा,
“हम शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर योगदान दे रहे हैं। यह रक्तदान शिविर हमारी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है और हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।”

शिविर में कई अधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर सुपत्रा, शिवार्य बंसल, अविनाश झा, भुवनेश पारिक, जय सिंह, शिशिर गोयल, प्रशांत चौधरी, रश्मि तिवारी, विकास राय, उत्तम मिश्रा, अरुणेश कुमार सिंह समेत अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]