हादसा: सुबह-सुबह सड़क किनारे जल उठी कार
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया पार्क के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार और उसमें सवार व्यक्ति दोनों खाक हो गए।



स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
दो लोगों के जलने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार, कार में दो लोगों के जलने की आशंका है। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर यह कोई साजिश थी।