जमशेदपुर, 3 मई — एनटीटीएफ आर.डी. टाटा टेक्निकल सेंटर, गोलमुरी के छात्रों ने एक बार फिर सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान के कुल 35 छात्रों का चयन आरकेएफएल (RKFL) कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया में हुआ है। यह चयन विभिन्न तकनीकी पदों के लिए हुआ है, जिसमें छात्रों को 3 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी दी गई है।
कठिन परिश्रम की बदौलत मिली सफलता



आरकेएफएल कंपनी ने हाल ही में एनटीटीएफ गोलमुरी कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की, जिसमें टूल एंड डाई ब्रांच के 9 और मेकाट्रॉनिक्स एवं स्मार्ट फैक्ट्री ब्रांच के 26 छात्रों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के जरिये छात्रों की तकनीकी और व्यक्तिगत क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया।
चयनित छात्रों की सूची
टूल एंड डाई ब्रांच के चयनित छात्र
विवेक कुमार मिश्रा, होनहार कुमार, आकाश कुमार सिंह, आर. सुरेश गौंडर, अंशू कुमार, दीपांकर केशरी, हर्ष प्रसाद, प्रशांत कुमार पाण्डेय और सूर्यकांत दास।
मेकाट्रॉनिक्स एवं स्मार्ट फैक्ट्री ब्रांच से चयनित छात्र
अनिशा रॉय, श्वेता कुमारी, तनु कुमारी, अनिकेत वर्मा, ई. आर. मिलिंद, एरोन, अभिषेक, रौनक झा, राजू हांसदा, आदित्य सिंह, राजा बेग, सुखदेव, आदित्य शर्मा, आदित्य राज, अंशू भारती, आदित्य प्रसाद, प्रभात कुमार, अनुज कुमार झा, संयम पवन, अंकित कुमार, पीयूष घोष, जगरनाथ दास, रोहित दत्ता, आदर्श कुमार, अनुज सिंह और राणा हिमांशु।
संस्थान में हर्ष का माहौल
प्राचार्य श्रीमती प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी सफल छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। प्लेसमेंट प्रक्रिया में विशेष योगदान देने वाले प्लेसमेंट अधिकारी नेहा सिंह और मिथिला महतो की भूमिका को भी सराहा गया। प्रशिक्षक दीपक सरकार, लक्ष्मण सोरेन, वरुण कुमार, नकुल कुमार, रोहित कुमार सिंह, मनीष कुमार, जगदीश महतो समेत अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई दी।
प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है।