टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचे टाटा संस के जनरल काउंसिल सिद्धार्थ शर्मा और टाटा स्टील के कंपनी सचिव पर्वतीसम कंचिनाधम




जमशेदपुर, 2 मई 2025:
आज दोपहर 3 बजे टाटा संस के जनरल काउंसिल श्री सिद्धार्थ शर्मा एवं टाटा स्टील के कंपनी सचिव श्री पर्वतीसम कंचिनाधम टाटा वर्कर्स यूनियन के दौरे पर पहुँचे। इस अवसर पर टाटा स्टील के चीफ ग्रुप आईआर श्री जुबिन पालिया भी उपस्थित रहे।

यूनियन परिसर में पहुँचते ही सभी अतिथियों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता स्वर्गीय वी. जी. गोपाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री टुन्नु चौधरी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात श्री शर्मा एवं श्री कंचिनाधम ने यूनियन के कार्यों, इसके गौरवशाली इतिहास तथा वर्तमान गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संवाद कर संगठन की कार्यप्रणाली को समझा।

विशेष रूप से उन्होंने यूनियन के प्रशिक्षण एवं शोध प्रकोष्ठ ‘माइकल जॉन सेंटर’ की गतिविधियों की जानकारी ली और उसकी सराहना की।

इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें महासचिव श्री सतीश सिंह, सह अध्यक्ष श्री शैलेश सिंह,  उपाध्यक्ष श्री शहनवाज़ आलम, श्री संजय सिंह, सह-सचिव श्री नितेश राज, श्री अजय चौधरी, श्री श्याम बाबू तथा कोषाध्यक्ष श्री आमोद दुबे प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह दौरा टाटा वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बीच परस्पर सहयोग एवं विश्वास को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला में प्रेस की स्वतंत्रता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर चर्चा की गई। एसएसपी किशोर कौशल ने जोर देकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव बुद्धिमत्ता की जगह नहीं ले सकता।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला में प्रेस की स्वतंत्रता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर चर्चा की गई। एसएसपी किशोर कौशल ने जोर देकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव बुद्धिमत्ता की जगह नहीं ले सकता।