विधायक समीर कुमार मोहंती ने चाकुलिया के शिल्पी महल क्लब में तीन कमरों वाले भवन निर्माण का किया शिलान्यास
विधायक निधि से निर्मित होगा बहुप्रतीक्षित भवन, क्लब कमिटी ने जताया आभार



चाकुलिया, 2 मई — चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शिल्पी महल क्लब को एक बड़ी सौगात मिली है। स्थानीय विधायक माननीय समीर कुमार मोहंती ने शनिवार को नारियल फोड़कर तीन कमरों वाले भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह भवन विधायक निधि से निर्मित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि शिल्पी महल क्लब के नए भवन की मांग काफी समय से की जा रही थी। जब-जब वे क्लब आए, क्लब कमिटी के सदस्यों ने भवन निर्माण की आवश्यकता को उठाया। विधायक ने बताया कि उन्होंने तब ही आश्वासन दिया था कि क्लब को तीन कमरों वाला भवन जल्द प्रदान किया जाएगा, और आज वह वादा पूरा हो गया।

विधायक ने कहा, “युवाओं को रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए क्लब की भूमिका अहम होती है। शिल्पी महल क्लब को बेहतर सुविधा मिलने से स्थानीय युवाओं को प्रेरणा और सहयोग दोनों मिलेगा।”



क्लब कमिटी ने जताया आभार
भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर क्लब कमिटी के सदस्यों ने विधायक का आभार जताया और कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने से क्लब के क्रियाकलापों में नई ऊर्जा आएगी।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस शिलान्यास समारोह में रविन्द्र नाथ विश्वास, तपन पानी, दिवाकर घटवारी, दिलीप दास, संजय घोष, शक्ति पद दास, सचिन नायक, सुजीत दास, रबी दास, दिलीप ओझा, दीप चक्रवर्ती, आशीष ज्योति, मिथुन कर, उत्पल दास, पप्पू कुमार, माणिक बेरा, तरुण महतो समेत कई स्थानीय लोग एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment