
जमशेदपुर (बागबेड़ा): बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हर हर गुड्डू स्थित प्रेमकुंज अपार्टमेंट में गुरुवार को अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को ठगी का शिकार बनाकर उसके दोनों हाथों से सोने के कंगन उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी सफाईकर्मी बनकर महिला के घर में घुसे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता अपनी टीम के साथ पीड़िता पी० नागमणि के घर पहुंचे और उन्हें तथा उनके परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी उनके साथ हैं। उन्होंने हरसंभव सहायता और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
इलाके में बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता
सुनील गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे पहले भी चित्रगुप्त पूजा मैदान के पास एक विकलांग लड़की के गले से चैन छीनी गई थी और कुंवर सिंह मैदान के पास एक वैज्ञानिक के घर से की गई चोरी का आज तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति आम लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग
पंचायत समिति सदस्य ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाए और दोषियों को बेनकाब कर गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में पेट्रोलिंग और नियमित गश्ती (patrolling and surveillance) बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि अपराधियों में भय उत्पन्न हो और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
समाजसेवियों ने भी जताया समर्थन
इस मौके पर सुनील गुप्ता के साथ समाजसेवी सुधीर दुबे, रंजन सिंह, चंदन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे जिन्होंने एक स्वर में प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
