गोकुल नगर में सरयू राय ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का किया शुभारंभ  पश्चिमी जमशेदपुर में 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, स्लम क्षेत्रों को होगा लाभ



जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को गोकुल नगर, मानगो से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत पूरे पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ज्रेडा) के माध्यम से कुल 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली के खंभे नहीं हैं, जिस कारण पारंपरिक स्ट्रीट लाइटें लगाना संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में सोलर लाइट इन इलाकों के लिए बेहतर विकल्प है। इससे खासकर स्लम और पिछड़े इलाकों के निवासियों को रोशनी की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका जीवन बेहतर होगा और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

ज्रेडा ने दी स्वीकृति, कार्य प्रारंभ

विधायक ने बताया कि इस परियोजना के लिए ज्रेडा को 2000 सोलर लाइट लगाने की अनुशंसा की गई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब ज्रेडा द्वारा नियुक्त संवेदक को कार्य शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है और गोकुल नगर से इसकी शुरुआत हो चुकी है।

जनता से सहयोग का आग्रह

विधायक सरयू राय ने कहा कि पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के निवासी यदि अपने क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाना चाहते हैं, तो वे उनके कार्यालय के नंबर 8877537777 पर फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से अनुरोध भेज सकते हैं। उन्होंने जनता से इस योजना में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Leave a Comment