Naval Tata Hockey Academy new turf नवल टाटा हॉकी एकेडमी  में विश्व स्तरीय दूसरे हॉकी टर्फ और फ्लडलाइट्स का भव्य उद्घाटन





Jamshedpur :नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) ने खेलों में उत्कृष्टता की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए अपने परिसर में दूसरे विश्व स्तरीय हॉकी टर्फ और टेलीकाॅस्ट-स्तर के फ्लडलाइट्स का अनावरण किया। सोमवार को आयोजित एक भव्य समारोह में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) और हॉकी ऐस फाउंडेशन के चेयरमैन चाणक्य चौधरी ने इन अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया।

नवीनतम फ्लडलाइट्स को ऐप-आधारित सॉफ्टवेयर से संचालित किया जा सकता है और इन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रसारण आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इससे नवल टाटा हॉकी अकादमी के मैच अब उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन स्पष्टता के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किए जा सकेंगे, जिससे युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को वैश्विक पहचान मिलेगी।

एनटीएचए ने 2017 में अपना पहला हॉकी टर्फ और 2021 में आवासीय अकादमी शुरू की थी। आज, यह अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित हो चुकी है। अकादमी के कैडेट्स ने राज्य और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

नया हॉकी टर्फ, जो पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित है, खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। इससे न केवल उनके तकनीकी और शारीरिक विकास में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें वैश्विक टूर्नामेंट के दबाव और गुणवत्ता का अनुभव भी मिलेगा।

एनटीएचए का यह विस्तार दर्शाता है कि अकादमी अब राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के साथ-साथ भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की भी मेजबानी के लिए तैयार हो रही है।

नवल टाटा हॉकी अकादमी के बारे में:
टाटा स्टील और टाटा ट्रस्ट्स की संयुक्त पहल से स्थापित एनटीएचए, भारत के भावी हॉकी सितारों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, अत्याधुनिक सुविधाओं और समग्र विकास के अवसर प्रदान कर रही है। अकादमी देश में हॉकी के भविष्य को संवारने के मिशन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



Leave a Comment

[democracy id="1"]