TSTI Academic Excellence Awards टीएसटीआई बर्मामाइन्स में अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन, छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों का हुआ सम्मान





Jamshedpur. :टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने सुरी सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर सोमवार को टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट (टीएसटीआई), बर्मामाइन्स, जमशेदपुर में “सूरी सेवा फाउंडेशन – अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025” का आयोजन किया। इस समारोह में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, नेतृत्व, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में कुलविन सूरी (संस्थापक, सुरी सेवा फाउंडेशन), अनुपमिता सेनगुप्ता (प्रिंसिपल, टीएसटीआई), सौरव रॉय (सीईओ, टाटा स्टील फाउंडेशन), कैप्टन अमिताभ (हेड, स्किल डेवलपमेंट, टाटा स्टील फाउंडेशन) समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

टाटा स्टील फाउंडेशन के शिक्षा और समुदाय सशक्तिकरण के प्रति समर्पण को रेखांकित करते हुए, इस समारोह के माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ सामाजिक योगदान और नेतृत्व कौशल में उनकी भूमिका के लिए सराहा गया।

इस अवसर पर कुलविन सूरी ने कहा, “टीएसटीआई के अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड्स से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। यह छात्रों में पेशेवर उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के बीज बोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कैप्टन अमिताभ ने अपने संबोधन में कहा, “ये पुरस्कार न केवल छात्रों के कठिन परिश्रम का प्रमाण हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं। मैं सुरी सेवा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं, जो शिक्षा के क्षेत्र में हमारा समर्थन कर रहा है।”

पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

स्कॉलर ऑफ़ द ईयर (₹1,00,000): आशुतोष महतो

मेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी:

प्रथम पुरस्कार (₹80,000): ए. स्नेहा

द्वितीय पुरस्कार (₹50,000): ज्योति कुमारी मुंडा

तृतीय पुरस्कार (₹20,000): खुशी सिंह


इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी:

प्रथम पुरस्कार (₹80,000): सिफाली कुमारी

द्वितीय पुरस्कार (₹50,000): देवज्योति मिश्रा

तृतीय पुरस्कार (₹20,000): तनिशा गौतम




कुल मिलाकर ₹4 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए, जो छात्रों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्व को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

2021 में शुरुआत के बाद से, इस सम्मान से अब तक 26 छात्रों को नवाजा गया है। इस वर्ष 103 आवेदकों में से कड़े चयन प्रक्रिया के बाद 7 छात्रों को चुना गया।

टाटा स्टील फाउंडेशन अपने विभिन्न पहलों के माध्यम से समग्र शिक्षा और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है, जिससे शैक्षिक सफलता को सामाजिक प्रभाव के साथ जोड़ा जा सके।


Leave a Comment

[democracy id="1"]