टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के स्वागत में निकला भव्य जुलूस

जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के नाम की घोषणा के बाद सोमवार को जोरदार उत्सव का माहौल देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच एक भव्य जुलूस निकाला गया, जो शशि भूषण प्रसाद के खरंगाझाड़ स्थित आवास तक पहुँचा। जुलूस में यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर और आफिस बेयरर बड़ी संख्या में शामिल रहे।

नये अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और नये कमेटी मेंबर नीरज कुमार झा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शशि भूषण प्रसाद यूनियन को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही विश्वास जताया कि यूनियन के 85 कमेटी मेंबर हर पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाने में सक्षम हैं, और शशि भूषण प्रसाद भी उनमें से एक हैं।

भविष्य में सहयोग का आश्वासन

आरके सिंह ने आगे कहा कि यूनियन के भीतर सामूहिक प्रयास से सभी कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि नये नेतृत्व में यूनियन और अधिक मजबूती से काम करेगी और मजदूरों के हक के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी।


Leave a Comment

[democracy id="1"]