सरायकेला। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सरायकेला-खरसावां (Seraikela) में पदस्थापित लिपिक (Clerk) क्षेत्र मोहन महतो को ACB Jamshedpur की टीम ने सोमवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जिला मुख्यालय के बाहर स्थित एक चाय दुकान पर की गई, जहां लिपिक ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से रिश्वत ली थी।
ग्रुप बीमा राशि निकासी के एवज में मांगी थी घूस
जानकारी के अनुसार, लिपिक क्षेत्र मोहन महतो ने अपने विभाग में अनुकंपा के आधार पर कार्यरत कर्मी राहुल कुमार से उसके पिता के Group Insurance Money की निकासी के एवज में दस हजार रुपये की Bribe मांगी थी। राहुल कुमार ने रिश्वत नहीं देने का निर्णय लिया और इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) से की।
एसीबी ने बिछाया जाल, मौके पर ही पकड़ा
शिकायत मिलने के बाद ACB Jamshedpur ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। तय योजना के तहत सोमवार को जैसे ही लिपिक ने दस हजार रुपये रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। बाद में लिपिक को कार्यालय लाकर नोटों की गिनती कराई गई और औपचारिक हिरासत में लेकर जमशेदपुर मुख्यालय ले जाया गया।
डीएसपी ने दी जानकारी
ACB Jamshedpur DSP इंद्रदेव राम ने बताया कि लिपिक द्वारा विभागीय कर्मचारी से अवैध रूप से धनराशि मांगी जा रही थी। शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
कार्रवाई से जिला मुख्यालय में मचा हड़कंप
इस गिरफ्तारी के बाद जिला मुख्यालय और ग्रामीण विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों के बीच चर्चा का माहौल है और विभागीय स्तर पर भी इस मामले को लेकर गंभीरता देखी जा रही है।
–

