आदित्यपुर: झामुमो नेताओं ने नए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की का शॉल और गुलदस्ता देकर किया स्वागत

आदित्यपुर। शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सन्नी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी बिनोद तिर्की से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने श्री तिर्की का झारखंडी शॉल और गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।



इस अवसर पर मनोज कुमार, रोबिन हांसदा और अंकित कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मुलाकात के दौरान झामुमो नेताओं ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।



विशेष रूप से क्षेत्र में तेजी से फैल रहे ब्राउन शुगर के कारोबार पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। झामुमो नेताओं ने अपराध पर रोकथाम के लिए थाने को हर आवश्यक मदद देने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने भी कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जन सहयोग पर बल दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।