जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025 : गोलमुरी स्थित न्यू डीएस फ्लैट सामुदायिक विकास भवन परिसर में शुक्रवार संध्या 5:30 बजे मुखी समाज झारखंड प्रदेश एवं केबुल मुखी समाज के संयुक्त बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सागर मुखी ने की तथा आयोजन संयोजन संजय मुखी एवं संचालन प्रवक्ता शंभु मुखी डूंगरी ने किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के तहत डॉ. अंबेडकर के सम्मान में 11,111 दीप जलाए जाएंगे, चारों ओर लाइटिंग सजावट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

इस भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के अमर कुमार बाउरी, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक सुनील चौधरी समेत मुखी समाज के प्रदेश और जिला स्तर के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से भास्कर मुखी, त्रिनाथ मुखी, संदीप मुखी, मनोज मुखी, नितिन मुखी, बिट्टू मुखी, विकास मुखी, सूरज करुआ, सुरेश मुखी, बैजनाथ करवा, देव मुखी, राजू मुखी, कुंदन मुखी सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।