जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने तथा आतंकवाद के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करने के लिए शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा जुबली पार्क स्थित पत्रकार चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसमें शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कैंडल मार्च के दौरान पत्रकारों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए हमले की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। साथ ही पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर करारा जवाब देने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल समेत कई वरिष्ठ पत्रकार और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने तथा देश की अखंडता और शांति बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।

कैंडल मार्च के माध्यम से पत्रकार समुदाय ने यह संदेश दिया कि देश की एकता, अखंडता और शांति के लिए प्रत्येक नागरिक को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक और सजग रहना चाहिए। प्रेस क्लब ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के जरिए सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने का संकल्प लिया।