AJSU’s signature campaign : गोलमुरी में यातायात पुलिस के अमानवीय रवैये के खिलाफ आजसू का हस्ताक्षर अभियान, 3478 लोगों ने जताई नाराजगी

जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025 (शनिवार): पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोलमुरी चौक पर आज आजसू पार्टी की जिला समिति ने यातायात पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जोरदार हस्ताक्षर अभियान चलाया। पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में 3478 नागरिकों ने हस्ताक्षर कर ट्रैफिक पुलिस की कथित मनमानी और उत्पीड़न के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कन्हैया सिंह ने कहा कि देश आज आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति चाहता है, और इसके लिए प्रधानमंत्री से कड़े निर्णयों की अपेक्षा रखता है। पालघर में हाल में हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

यातायात पुलिस पर निशाना साधते हुए कन्हैया सिंह ने आरोप लगाया कि गोलमुरी ट्रैफिक थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली फिल्मों के खलनायकों जैसी हो गई है। “यदि गाड़ी के कागजात पूरे हैं और हेलमेट पहना हुआ है फिर भी वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से रोका जाता है। बिना किसी गंभीर अपराध के वाहन चालकों को ऐसे पकड़ा जाता है मानो वे बड़े अपराधी हों,” उन्होंने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि चेकिंग अभियान के नाम पर हर आधे किलोमीटर पर अवैध वसूली की जाती है। पुलिस पेड़ की आड़ में छिपकर चालान काटने के मौके तलाशती है, और इस हड़बड़ी में कई बार वाहन चालकों के चोटिल होने के बावजूद पुलिस खुद को निर्दोष बताती है और उल्टा आम लोगों पर मुकदमे दर्ज कर देती है।

कन्हैया सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि “हर दिन ट्रैफिक पुलिस की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन न तो जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई होती है और न ही व्यवस्था में कोई सुधार दिखता है।” उन्होंने पूछा — “आखिर दोषी कौन है — पुलिस या आम नागरिक?” इस अभियान में जिला समिति के अन्य प्रमुख नेताओं में संजय सिंह, विमल मौर्य, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, ललन झा, सहजादा खान, अरुप मलिक, देवाशीष चौधरी, हैरी एंथोनी, मृत्युंजय सिंह, संगीता सिंह, मुंद्रिका सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश कुमार और पिंटू सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment