Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

SHARE:



दो दिन बाद लौटी चेतना, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

सरायकेला‑खरसावां प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष एवं जाने‑माने पत्रकार संजीव कुमार मेहता अब खतरे से बाहर हैं। मंगलवार को अचानक ब्रेन हेमरेज से बेहोश होने के बाद टीएमएच में भर्ती श्री मेहता ने लगातार 48 घंटे अचेत रहने के बाद गुरुवार सुबह होश संभाला। डॉक्टरों के अनुसार “रिकवरी की संभावना केवल 10 फीसद” बताई गई थी, लेकिन परिवार, सहकर्मियों और शहरवासियों की दुआओं ने रंग दिखाया।

क्राउड‑फंडिंग ने बचाई जान

इलाज शुरू करने के लिए तत्काल 90 हज़ार रुपये की आवश्यकता थी। पत्रकारों की आपात बैठक में प्रेस क्लब ने तुरंत 50 हज़ार रुपये जुटाकर अस्पताल में जमा किए। इस त्वरित मदद से समय पर सर्जिकल उपचार शुरू हुआ और श्री मेहता की हालत स्थिर हो गई।

गुरुवार को किया परिजनों से संवाद

होश में आने के बाद संजीव मेहता ने पत्नी और शुभचिंतकों से बातचीत की। उन्हें हल्की कमजोरी है, पर चिकित्सकों ने आश्वस्त किया है कि एक‑दो दिन में डिस्चार्ज मिल सकता है। यह सुनकर परिजनों और पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

“हम सबने असंभव को संभव किया” — प्रेस क्लब अध्यक्ष

अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने ईश्वर, टीएमएच के डॉक्टरों और क्लब के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा, “हमने एकजुट होकर जो समर्थन दिया, उसी का परिणाम है कि हमारे सबसे अनुभवी साथी स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। यह पत्रकार एकता की मिसाल है।”


Leave a Comment