जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। झारखंड की क्षेत्रीय पार्टी आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से कठोर जवाबी कार्रवाई की मांग की है।
आजसू के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “पहलगाम में हुआ यह कायराना आतंकी हमला न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि इससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। धर्म पूछकर हत्या करना अमानवीयता की चरम सीमा है। ऐसी घटनाएं हमारे देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की साजिश है।”

तिवारी ने कहा कि “इस हमले का मुँहतोड़ जवाब देना अब आवश्यक हो गया है। यदि ऐसे आतंकी तत्वों को करारा जवाब नहीं मिला, तो उनके हौसले और बढ़ते जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि अब देश की निगाहें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर टिकी हैं, और देशवासी यह अपेक्षा कर रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाएं।
आजसू प्रवक्ता ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “ईश्वर इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों को संबल दें। पूरा देश उनके साथ है और इस घटना से स्तब्ध व आहत है।”
गौरतलब है कि यह हमला तब हुआ जब निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर धर्म के आधार पर उनकी पहचान पूछी गई और फिर उन्हें गोलियों का शिकार बनाया गया। इस क्रूरता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और इसके खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई की आवश्यकता है।
सरकार की ओर से अब तक इस हमले की निंदा तो की गई है, लेकिन आजसू समेत कई संगठनों और आम जनता की मांग है कि इस बार केवल निंदा नहीं, ठोस कार्रवाई हो।