निर्दोषों पर हमला मानवता पर चोट, दोषियों को मिले कठोर सजा – कालिंदी
जमशेदपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चहुँओर निंदा हो रही है। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने इस घटना को कायरतापूर्ण, अत्यंत दु:खद और घोर निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना केवल एक जघन्य अपराध ही नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा प्रहार है जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

विधायक कालिंदी ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी सामूहिक एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह की घटनाएं देश की राष्ट्रीय अखंडता को कमजोर नहीं कर सकतीं।
उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति देने की कामना की। साथ ही उन्होंने हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की।
कालिंदी ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांग की कि हमले में शामिल दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।