जमशेदपुर। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष स्व. श्री विनय सिंह की हालिया हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हजारीबाग के प्रभारी श्री अभय सिंह आज विनय सिंह के आवास आस्था सिटी, मानगो पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्व. सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।
विनय सिंह के घर पर इस दौरान उनके पिताजी, चार चाचा समेत परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार भी उपस्थित थे। अभय सिंह ने इस दुखद क्षण में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि, “इस संकट की घड़ी में भाजपा और पूरा समाज आपके साथ खड़ा है। हम हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर हैं।”

अभय सिंह ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि, “जिस किसी ने भी यह घृणित कार्य किया है, उसे कानून के कठघरे में लाया जाए। प्रशासन अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करे और परिवार को न्याय दिलाने का काम करे।”
उन्होंने प्रशासन से परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की। विशेष रूप से विनय सिंह के दो छोटे पुत्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। “दोनों बच्चे अभी स्कूल में पढ़ते हैं, उनकी सुरक्षा और मानसिक स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।” भाजपा नेता ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सुरक्षा और सहयोग मुहैया कराया जाए ताकि वे भयमुक्त वातावरण में अपने जीवन को पुनः व्यवस्थित कर सकें।