टाटा स्टील प्राणी उद्यान में अत्याधुनिक टाइगर व लायन एनक्लोज़र का भव्य उद्घाटन

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहां टाइगर और लायन के लिए नव-निर्मित अत्याधुनिक एनक्लोज़र (बाड़ों) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और ब्रांडिंग प्रमुख चाणक्य चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

चाणक्य चौधरी ने समारोह के दौरान बाड़ों का उद्घाटन कर इन्हें प्राणी उद्यान को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “हमारे प्रयास का उद्देश्य केवल दर्शकों को बेहतर अनुभव देना नहीं है, बल्कि यहां रह रहे वन्यजीवों को भी सर्वोत्तम एवं सुरक्षित आवास मुहैया कराना है। ये अत्याधुनिक एनक्लोज़र टाटा जू की वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हमें विश्वास है कि ये नवाचार न केवल वन्यजीवों के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे।”



टीएसयूआईएल (TSUIL) द्वारा निर्मित इन एनक्लोज़र में कांच से देखने की सुविधा दी गई है, जिससे दर्शक जानवरों को और नजदीक से देख सकते हैं। साथ ही, यह खुले प्रकार के प्रदर्शन क्षेत्र के रूप में डिज़ाइन किए गए हैं, जो इन्हें पूर्वी भारत के सबसे उन्नत और सुरक्षित बाड़ों में शुमार करते हैं।

प्राणी उद्यान में नई आमद

वर्तमान में टाटा जू में दो बाघिनें सलोनी और सुनैना पहले से मौजूद हैं। हाल ही में नागपुर स्थित बाला साहेब ठाकरे प्राणी उद्यान से एक नर बाघ रुद्र और एक मादा बाघ मेघना को लाया गया है। इसके बदले में नागपुर को अफ्रीकी ग्रे तोते की एक जोड़ी भेजी गई है। इन नए मेहमानों के आने से बाघों की संख्या और आनुवंशिक विविधता में इज़ाफा हुआ है।



अफ्रीकी शेरों की शुद्ध नस्ल की एकमात्र शरणस्थली

गौरतलब है कि टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क भारत का ऐसा इकलौता प्राणी उद्यान है, जहां अफ्रीकी शेरों की शुद्ध नस्ल संरक्षित की गई है। वर्तमान में यहां तीन शेर—दो नर और एक मादा—रह रहे हैं, जो इस उद्यान की एक विशेष पहचान बनाते हैं।

प्राणी उद्यान द्वारा की जा रही ये पहल न केवल जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम है, बल्कि दर्शकों के लिए एक यादगार और शिक्षाप्रद अनुभव भी सुनिश्चित करती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।