स्थानीय लोग वर्षों से झेल रहे हैं जल संकट
Jamshedpur :बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान रोड नंबर 3 स्थित लगभग 40 घरों के लोगों को विगत कई वर्षों से सप्लाई वाला पानी नहीं मिल रहा है। जबकि इन सभी घरों ने पेयजल कनेक्शन के लिए निर्धारित 1050 रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी जमा कर दिया है। इसके बावजूद लोगों को आज भी पीने के पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना या खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र
इस गंभीर समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एक टाइम सप्लाई चालू होने के बावजूद इन 40 घरों तक जल आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है।
बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहत
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभागों को पत्राचार कर चुके हैं। जिला उपायुक्त से लेकर पीएचईडी के अधिकारियों तक कई बार मांग पत्र सौंपे गए, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
जल्द समाधान का मिला आश्वासन
इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग के एसडीओ और जेई को भेजकर क्षेत्र का निरीक्षण कराया जाएगा। अगर कोई तकनीकी समस्या पाई जाती है तो उसे तुरंत दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल की जाएगी।
वहीं, पीएचईडी के एसडीओ महेंद्र बैठा ने भी एक सप्ताह के भीतर जेई के साथ निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का वादा किया है।
मौके पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडे, शैल देवी, उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय और समाजसेवी उदय झा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने जल संकट को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान की मांग की।
