करणी सेना ने की महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक
Jamshedpur:टेल्को क्षेत्र में करणी सेना द्वारा हिंदू गौरव महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाने को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मनोज सिंह ने की, जिसमें जयंती समारोह को ऐतिहासिक और भव्य रूप से मनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
9 मई को गरिमामयी तरीके से मनाई जाएगी जयंती
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप जयंती इस वर्ष 9 मई को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाएगी। करणी सेना इस बार समारोह को और भी भव्य बनाने के लिए कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिसमें युवाओं की भागीदारी और ऐतिहासिक विरासत को सहेजने पर विशेष जोर रहेगा।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में करणी सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने आयोजन की रूपरेखा तय करने में सक्रिय भूमिका निभाई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बिनय सिंह, कोल्हान उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह, लवकेश सिंह, मधु सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप सिंह, हिमांशु सिंह, नीतिश सिंह, बबलू सिंह, पवन सिंह, उदय प्रताप सिंह, सतीश सिंह, राधेश्याम सिंह, जयंत सिंह, प्रशांत सिंह, जगदंबा सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह, सुधीर सिंह और संतोष सिंह जैसे कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
सभी सदस्यों ने दिया आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। करणी सेना का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के बलिदान और शौर्य से अवगत कराना है।
