Sinduribeda road construction सिंहभूम सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने बंदगांव के सिंदुरीबेड़ा में 2 किमी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. योजनाओं में स्थानीय विकास के लिए दो नए पुल और एक डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

SHARE:

चक्रधरपुर (बंदगांव):
सिंदूरीबेड़ा पंचायत के सियाकेल से लतर टोला तक 2 किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने रविवार को किया।

जनसभा में सांसद ने दो पुलों के निर्माण व डिग्री कॉलेज की घोषणा की, जिससे छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक ने क्षेत्र के सतत भ्रमण और विकास कार्यों की जानकारी दी।

खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत 1000 फीट नाली निर्माण का भी निर्णय लिया गया।
सैकड़ों ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Comment