रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह ने मोहा मन
मुसाबनी जोन-3: जीनियस लैब कंप्यूटर कोचिंग एकेडमी ने रविवार को अपना वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। इस खास मौके पर 250 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ मौजूद रहे।
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, संगीत और अन्य आकर्षक परफॉर्मेंस शामिल रहीं।
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर 80 छात्रों को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र दिए गए, जबकि 20 मेधावी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष मेडल और प्रमाण पत्र से नवाजा गया। नेहा रानी महली और शगुन श्रेष्ठ को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए 100% स्कॉलरशिप दी गई, जिससे उनका उत्साह चरम पर पहुंच गया।
99 रुपये में कंप्यूटर कोर्स की हुई घोषणा
कोचिंग एकेडमी की संचालिका अनामिका पांडा ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए 99 रुपये प्रति माह में कंप्यूटर कोर्स की सुविधा फिर से शुरू की जाएगी। इससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश मुर्मू (पूर्व प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय सुरदा), वीरेन घोष और सत्या तिवारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, समाज के प्रतिष्ठित शिक्षकों ज्ञानेश्वर पिल्लई, बिनोद कुमार, शिवपूजन चौहान, भरत शर्मा, बिमल सेनापति, अजय पांडा, तपन पांडा, अस्मित पांडा, विशाल पांडा, प्रभात देवता और अंशुमान देवता ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
सफल आयोजन के लिए सभी का आभार
कार्यक्रम का शानदार संचालन मयंक कुमार (फैकल्टी हेड) और अमन शर्मा ने किया। अंत में, जीनियस लैब कंप्यूटर कोचिंग एकेडमी की ओर से सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार प्रकट किया गया।
