अपराधियों के मूवमेंट की मिली थी सूचना
बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में तनिष्क शोरूम लूट कांड का एक कुख्यात आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एसटीएफ के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह एसटीएफ को दो अपराधियों की लोकेशन मिलने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने इलाके की घेराबंदी की और अपराधियों को ललकारा। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं, दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
तनिष्क शोरूम लूट कांड में था वांछित
जिस अपराधी को मुठभेड़ में गोली लगी है, वह हाल ही में हुए तनिष्क शोरूम लूट कांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। इस लूट में करोड़ों के गहने लूटे गए थे, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।
एसटीएफ के जवान भी हुए घायल
इस एनकाउंटर में एसटीएफ के तीन जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि फरार अपराधी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
