होली पर छलके जाम, शराब बिक्री में नया रिकॉर्ड
होली के जश्न में इस बार शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया। राज्य में होली के मौके पर 102 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल की तुलना में 10 करोड़ रुपये अधिक है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि त्योहार पर लोगों ने दिल खोलकर जाम छलकाए और जश्न मनाया।
सरकार को मिला बड़ा राजस्व, दुकानदार भी हुए मालामाल
शराब की बिक्री बढ़ने से सरकार को भी तगड़ा राजस्व मिला। वहीं, शराब कारोबारियों और ठेकेदारों की भी जमकर कमाई हुई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल शराब की बढ़ी बिक्री के पीछे आर्थिक स्थिरता, बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और सोशल गैदरिंग्स का बड़ा योगदान रहा।
किस प्रकार की शराब की रही सबसे ज्यादा डिमांड?
जानकारों के मुताबिक, इस बार होली पर प्रीमियम ब्रांड्स की भी काफी मांग रही। खासतौर पर व्हिस्की, रम और बीयर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया। बीयर लवर्स ने भी जमकर खरीदारी की, जिससे बीयर की बिक्री में खासा इजाफा दर्ज किया गया।
पिछले साल की तुलना में क्यों बढ़ी बिक्री?
1. होली वीकेंड का असर: इस बार होली वीकेंड के करीब थी, जिससे लोगों को पार्टी करने का ज्यादा समय मिला।
2. इकोनॉमी में सुधार: कोरोना के बाद से अब आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है, जिससे लोग अधिक खर्च करने को तैयार हैं।
3. त्योहार पर ऑफर्स: शराब कंपनियों और ठेकेदारों ने कई आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दिए, जिससे बिक्री में तेजी आई।
