पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया संकल्प – हर गांव को बनाएंगे टीबी मुक्त
Jamshedpur: जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिविर की शुरुआत में एसटीएस (STS), एसटीएलएस (STLS) और टीबी यूनिट के अधिकारियों ने टीबी के लक्षण, बचाव और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के जरिए टीबी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।
सरकारी योजनाओं की जानकारी:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मरीजों के लिए आर्थिक सहायता और पोषण आहार जैसी योजनाओं के बारे में बताया गया।
पंचायतों में बढ़ेगा जागरूकता अभियान
स्थानीय प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण घोषणाएं
पूर्व उप मुखिया कुमोद यादव ने कहा कि जल्द ही दक्षिण बागबेड़ा पंचायत भवन में भी टीबी जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने में सहायक होंगे।
उप मुखिया मुकेश सिंह और वार्ड सदस्य रीमा कुमारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।
बेको पंचायत को मिली बधाई
शिविर के अंत में जमशेदपुर प्रखंड की बेको पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने पर उपस्थित लोगों ने बधाई दी। साथ ही, यह संकल्प लिया गया कि हर पंचायत को टीबी मुक्त बनाया जाएगा।
टीबी मरीजों को गोद लेने की पहल
शिविर में उपस्थित लोगों ने टीबी मरीजों की मदद के लिए ‘निक्शय मित्र’ योजना के तहत मरीजों को गोद लेने का संकल्प लिया।
शिविर में मौजूद गणमान्य लोग
शिविर में प्रमुख रूप से बीपीएम राखी कुमारी, एसटीएस पूर्णिमा कुंभकार, एसटीएलएस उदय शंकर, निक्शय मित्र डॉ. विजय मोहन सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया कुमोद यादव, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी और समाजसेवी शीलू सिंह उपस्थित थे।
