डीडीसी ने कार्रवाई के दिए सख्त निर्देश, एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब
Jamshedpur: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ पर अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन देकर पैसे वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मुखिया पर अवैध कनेक्शन देने और वसूली का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने अपने ज्ञापन में बताया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना सिर्फ 1140 क्वार्टरों के लिए बनी थी, लेकिन मुखिया राजकुमार गौड़ ने अवैध रूप से आसपास की बस्तियों में कनेक्शन दे दिए और उनसे मासिक शुल्क भी वसूल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस अवैध गतिविधि के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मुखिया को पदमुक्त करने की मांग
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति से मुखिया राजकुमार गौड़ को तत्काल पदमुक्त किया जाए। साथ ही, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी योजना से बाहर के लोगों को बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जोड़ा जाए, ताकि जल संकट का समाधान हो सके।
डीडीसी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने तत्काल पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार और सुमित कुमार से बातचीत कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को भंग कर नई कमेटी बनाने और मुखिया के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान कांग्रेस के राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, रवि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
