Bihar Earthquake बिहार में भूकंप के झटकों से दहशत, नेपाल में था केंद्र, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1

देर रात बिहार में भूकंप, लोगों में मची अफरातफरी

Bihar:गुरुवार देर रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप नेपाल में आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। भूकंप का असर बिहार के कई इलाकों, खासकर राजधानी पटना में भी महसूस किया गया। रात के करीब 2:36 बजे जब धरती कांपी, तो लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे।

डेढ़ मिनट तक कांपी धरती, सीतामढ़ी में तेज झटके

सीतामढ़ी समेत कई जिलों में करीब डेढ़ मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक जमीन हिलने लगी, जिससे लोग दहशत में आ गए और रात के अंधेरे में ही घरों से बाहर निकल आए।

फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में भी महसूस हुए झटके

फारबिसगंज और उसके आसपास के इलाकों में भी करीब 2:30 बजे के आसपास भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि जो लोग जाग रहे थे, वे तुरंत घरों से बाहर भागे। हालांकि, रात का समय होने के कारण कई लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ।

भूकंप के बाद दहशत, फिर से झटकों का डर

भूकंप के झटकों के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग आशंकित हैं कि कहीं फिर से भूकंप न आ जाए। इससे पहले 7 जनवरी 2025 को भी बिहार में भूकंप आया था, जिसका केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर में था और उसकी तीव्रता 6.38 दर्ज की गई थी।

मौसम भी बिगड़ेगा, अगले दो दिन बारिश के आसार

जहां एक तरफ देर रात भूकंप के झटकों से लोग सहम गए, वहीं दूसरी तरफ अगले दो दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।